पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुचे हरिद्वार कहा पूर्ण बहुमत से बनेगी उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार
ANCHOR–उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे हैं।हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले हरिद्वार के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा स्थित माँ माया देवी मंदिर पहुंच मां माया देवी की विधिवत पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया।हरिद्वार पहुचे पूर्व तीरथ सिंह रावत ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है और इसका मुख्य कारण भाजपा द्वारा उत्तराखंड में किया जा रहा चहूंमुखी विकास है।वही इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आए।
हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह अभी दिल्ली से लौटकर वापस हरिद्वार पहुंचे हैं और सबसे पहले उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर माँ माया देवी का आशीर्वाद लिया है यहां से अपनी आगामी यात्रा के लिए गोचर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां एक कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करनी है इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसका मुख्य कारण भाजपा पार्टी द्वारा किया जा रहा चहुमुखी विकास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जा रहा है हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड में भू-कानून बनाए जाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि इस मामले में बैठकर वार्ता की जाएगी जिसके बाद ही इस मुद्दे का कोई हल निकल सकेगा।