पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तपोवन बेराज साइट का दौरा किया
संजय कुँवर तपोवन
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार ) उमा भारती जी ने एनटीपीसी के तपोवन का दौरा किया l इस दौरान उन्होने बचाव कार्य में लगे सभी लोगों की कार्यो की सराहना की l उन्होने एनटीपीसी के अधिकारियों से बात करते हुए कहा की इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एनटीपीसी का मानवीय चेहरा सामने आया जिसने इस विपदा में भी लोगों की मदद की l इन्होने कहा की एनटीपीसी पीड़ितों के हर सुख दुख के समय साथ रहेगा और हर संभव मदद भी करता रहेगा।
इस दौरान उमा भारती ने प्रशासन , एन डी आर एफ , एस डी आर एफ आर्मी सहित सभी लोगों द्वारा की गयी बचाव कार्य में उनकी भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा की साधुवाद दिया l