हरिद्वार ब्यूरो
बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया में पेड़ से लटका मिला 53 वर्षीय व्यक्ति का शव।
प्रथमदृष्टया आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या बताई जा रही है मौत की वजह।
घटना के बाद आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल।
बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया के किसी होटल/ ढाबे में मृतक करता था मजदूरी।
लॉकडाउन के समय फैक्ट्री से काम छूट जाने से भी परेशान चल रहा था मृतक।
रावली महदूद की सिद्धिविनायक कॉलोनी का बताया जा रहा है मृतक खड़क सिंह।
पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली की गैस प्लाट चौकी क्षेत्र का मामला।