शताब्दी की बोगी में लगी आग, बोगी जल कर हुई खाख, कांसरो रेन्ज की घटना
दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग। रायवाला से देहरादून जाते समय कांसरो स्टेशन के पास लगी आग ।।कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के एरिया में आता है। इस कोच को अलग कर लिया गया है। वही इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है।