बाबा रामदेव से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी,बाबा रामदेव ने भारत का नम्बर 1 सीएम बताया

बाबा रामदेव से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी,बाबा रामदेव ने भारत का नम्बर 1 सीएम बताया,निर्माणाधीन हॉस्पिटल को 300 बीएड किया हरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की बात कही है। और इसके लिये उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव से चर्चा की है। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिले के भर्मण पर है।उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वो जल्द ही उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे। वही योगगुरु स्वामी रामदेव ने सीएम धामी को राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे बेहतर सीएम बताया और कहा कि सीएम धामी उत्तराखंड के सबसे बड़े योद्धा पराक्रमी और तेजस्वी सीएम है। जो अंतिम छोर के व्यक्ति की पीड़ा को भी समझते है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यक्रम के बारे में बताया हरिद्वार में जनसंवाद के कार्यक्रम हैं। रुड़की विधान सभा मे कार्यक्रम हैं। साथ ही हमारा एएसआई का निर्माणाधीन हॉस्पिटल हैं। उसको हम तीन सौ बेड का कर रहे है। बाबा रामदेव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा स्वामी जी का हमेशा से हम को मार्गदर्शन रहा है स्वामी जी से मिलकर हमारे अंदर एक नई ऊर्जा आती है। नया उत्साह हमारे अंदर आता है। और उत्साह ऊर्जा से हम लोग काम करते है। तीसरी लहर को लेकर स्वामी जी ने कोरोनिल जैसी दवा लोगो के लिए लेकर आये थे तीसरी लहर को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है। हमने तीसरी लहर को लेकर सारी व्यवस्था की हुई है।

योग गुरु रामदेव ने बात करते हुए कहा है। कि उत्तराखंड के गठन के बाद सबसे तेजस्वी युवा पराक्रमी एक योद्धा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिला इससे हम गौरवान्वित है एक सैनिक परिवार से आकर के संघर्षों और अभाव में पहला व्यक्ति जो आदमी की पीड़ा को समझता है और जिसके हृदय में प्रदेश की आर्थिक और सांस्कृतिक आध्यात्मिक विकास की यह पूर्ण प्रतिबद्धता है जैसा की धामी जी ने बोला देश पर देश के आर्थिक विकास की हम साथ-साथ संत समाज सरकार के सहयोग से उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे यह बहुत बड़ा सपना भी साकार होगा क्योंकि पूरी दुनिया में भारत एक सॉफ्ट और स्प्रिचुअल पावर के रूप में लोगों के लिए एक आदर्श है उसमें एक उत्तराखंड और हरिद्वार उसका शिकार है भारत का मुकुट है वैसे भी हिमालय और यहां के जल जंगल हिमालय जड़ी बूटियां उन सब का सही से उपयोग करके और यहां हेल्थ एजुकेशन स्पोर्ट्स से लेकर के अलग-अलग क्षेत्रों में जो दृष्टि मैंने देखी धामी जी की आने वाले समय में उत्तराखंड भारत का हर दृष्टि से नंबर वन प्रांत बने इसके हमने इनको आशीर्वाद दिया और जहां जहां हमारी जरूरत होगी हम अपना पूरा सहयोग इनको देंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने हरिद्वार दौरे पर है। अपने दौरे की शुरुआत पतंजलि योगपीठ से करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि रिसर्च सेंटर पहुंचकर योग गुरु रामदेव व आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लिया वही पतंजलि परिसर में पौधारोपण भी किया पतंजलि रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी को लेकर कहा है। कि अभी जो कोरोना महामारी आई उसमें वही सब पुराना हैं। जो हमारा सनातन था सनातन है। और रहेगा वही सब विधा हमारे काम आ रही है। हमने आज जो पेड़ पौधे लगाए उसका महत्व अब हमारी समझ में आ रहा है। जब हमने 400 रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा रामदेव की कोरोनिल के बारे में बोलते हुए अपने केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को कहा था। की कोरोनिल बाजार में मिल नही रही है। मुझे कही से भी कोरोनिल लाकर दो मुझे अपने गांव में देनी है।

वही योग गुरु स्वामी रामदेव ने सीएम के बारे में बोलते हुए कहा हमारे उत्तराखंड प्रदेश के नामी धामी एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिनको लेकर चर्चा चल रही थी। कि यहाँ का मुख्यमंत्री कैसा हो। उत्तराखंड के प्रति एक जो दृष्टि थी। यहाँ के राजनीति के प्रति दो तीन सालों से यहाँ जो चर्चा चल रही थी। कि यहाँ का मुख्यमंत्री कैसा हो,तो हम कह सकते है। के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसा होना चाहिए। जब से आपने यहाँ का उत्तरदायित्व संभाला है। तब से प्रदेश में नई ऊर्जा नई शक्ति नये प्राण आपने फूंके है। और एक नया आत्मविश्वास उत्तराखंड के लोगों में भी लौटा हैं। की हमारा ठीक ठाक धणी भी है। गाँव की भाषा मे बोले तो एक ऐसा मुख्यमंत्री जिसको आम आदमी भी कहे के यह मेरा मुख्यमंत्री है। लोग कहते थे के यह धामी एक नया नाम हैं। लेकिन नये ने नया करिश्मा कर दिखाया है। बाबा ने बोलते हुए कहा के आपने पूरे भारतवर्ष की दृष्टि बदली है। उत्तराखंड के प्रति ओर इस उत्तराखंड को केवल देश ही नही पूरी दुनियां में गौरव दिलाने का काम पतंजलि भी कर रहा है। योग के माध्यम आयुर्वेद के माध्यम से सांस्कृतिक के माध्यम से ।