8 जुलाई को दिन दहाड़े शंकर आश्रम के पास स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स के शोरूम पर हुई करोड़ो की लूट का पुलिस ने किया खुलासा।
लूट की घटना में संलिप्त 3 लुटेरों को पुलिस ने 48 घण्टो में किया किया गिरफ्तर।
सचिन उर्फ गुड्डू ,हिमांशु त्यागी और हंसराज सैनी उर्फ टिंकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ताऊ गैंग का सतीश चौधरी है घटना का मास्टर माइंड
बुलंदशहर का एक्टिव गैंग है ताऊ गैंग।
पुलिस पर लूट की घटना के जल्द खुलासा करने का था भारी दबाव।
लुटेरों के पास से 2 तमंचे,2 जिंदा कारतूस, 11 सफेद धातु की मूर्ति,दो लाख सोलह हजार रुपये एक बाइक पुलिस ने की बरामद।
पुलिस की 10 टीम लगी थी लुटेरों की तलाश में।
पुलिस ने लुटेरों से लाखों रुपयों के साथ मोरा तारा शोरूम से लुटा हुआ थोड़ा माल भी किया बरामद।
एसएसपी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस के लिए खुलासा था बड़ी चुनौती।
2 करोड़ की लूट की गई थी मोरा तारा ज्वेलर्स में