बड़ा उदासीन अखाड़े के संत हुए नाराज, दूसरे शाही स्नान में देरी होने पर सड़क पर बैठ दिया धरना
कुंभ मेले में चल रहे दूसरे शाही स्नान के बीच बड़ी बड़ी खबर सामने ।
स्नान में देरी के चलते बड़ा उदासीन अखाड़े के संत सड़क पर धरने पर बैठ गए ।
जिसके बाद मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
नाराज संतों का कहना है कि उनके तय समय के अनुसार उनका शाही स्नान नहीं करवाया गया।
जिसकी वजह से वह नाराज हो गए।
बड़ा अखाड़े के संतों द्वारा सड़कों पर बैठ जाने के बाद मेला प्रशासन के अधिकारी संतो को मनाने के लिए पहुंचे।
कुम्भ मेला प्रशासन की और से श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े के धरने पर बैठे संतो को अपर मेलाधिकारी मनाने पहुचे मौके पर। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने संतो से किया निवेदन। धरना समाप्त कर स्नान के लिए आगे बढ़ने का किया निवेदन। अपर मेलाधिकारी का निवेदन स्वीकार कर स्नान के लिए आगे बढ़े बड़े अखाड़े के साधु संत।