मंत्री बंशीधर भगत ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण की बाध्यता है। इस बाध्यता को जल्द समाप्त करेंगे
शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के क्षेत्रफल को कम किया जाएगा। साल 2016 में बने सभी ग्रामीण क्षेत्रो से विकास प्राधिकरण की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। लेकिन साल 2012 में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की स्थापना हुई थी। इसलिए कट मानकों के अनुसार अभी भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण की बाध्यता है। इस बाध्यता को समाप्त करने के लिये उन्हें शहरी सचिव से बातचीत की है और बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
वही बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुम्भ मेले को प्रतीकात्मक रूप से आयोजित करने की अपील का समर्थन किया। बंशीधर भगत ने कहा कि कुम्भ मेले में बड़ी संख्या में साधु संत कोरोना संक्रमित हुए है इसलिए प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करना चाहिए।