मजाहिर हसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बनाये गये

मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा
मजाहिर हसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बनाये गये

अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बनाए गए मजाहिर हसन का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पीएम मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति को आगे बढ़ाएंगे-मजाहिर हसन
मजाहिर हसन को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मध्य हरिद्वार मण्डल का अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। शंकर आश्रम के समीप स्थित कार्यालय पर मजाहिर हसन के स्वागत के दौरान मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है। जिसमें सभी वर्गो के हित सुरक्षित हैं। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भेदभाव पूर्ण नीतियों के चलते समाज के सभी वर्गो के लोग शहरी विकास मंत्री की लोकप्रियता व विकास परक योजनाओं से प्रभावित होकर लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे मजाहिर हसन के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बनने से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। मजाहिर हसन ने पार्टी नेतृत्व व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति को आगे बढ़ाते हुए अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए कार्य करेंगे। केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी। मजाहिर हसन ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से हल कराया जाएगा। बिजली, पानी, सफाई, सीवर, सड़क आदि समस्याओं को पार्टी प्लेटफार्म पर रखकर हल कराया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पाराशर ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो से हरिद्वार का प्रत्येक नागरिक प्रभावित है। मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से कई अत्याधुनिक योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिल रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष मजाहिर हसन निश्चित तौर पर पार्टी की विचारधारा को समूचे समाज में प्रचारित प्रसारित करेंगे। स्वागत करने वालों में सुबेदार मेजर मनसब अली,प्रशांत परासर, पंडित ललित मोहन, गोपाल पालीवाल, मुस्तकीम, नाजिम, नरेश गिहार, योगेंद्र पाल रवि, मनव्वर मलिक, मंजूर हसन, शाहबाज हसन, सुशील वशिष्ठ, मेनसिंह कर्णवाल आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *