महिला मंगल दल ने थाना अध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी से की मुलाकात

रायवाला ब्यूरो

ग्राम पंचायत प्रतीत नगर की महिला मंगल दल द्वारा थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर अतिक्रमण व वाहनों की तीव्र गति को लेकर वार्ता की गई और सड़कों से अतिक्रमण हटाने और गली मोहल्लों के सड़कों तीव्रगति से चलने वाले वाहनों की गति सामान्य बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा हाल ही में प्रतीतनगर रायवाला सम्पर्क मार्ग को बनाया गया है जिसमे उचित स्थानों पर गतिअवरोधक नहीं बनाए गए हैं जिस कारण आए दिन दो व चार पहिया वाहन चालकों द्वारा अनियंत्रित व अधिक गति में वाहन चलाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों की गति अधिक होने से पैदल चलने वाले राहगीरों को दुर्घटना का भय बना रहता है। रविवार को ही अधिक गति से चल रही मोटरसाइल के दुर्घटना हो जाने से एक स्थानीय युवक की मौत हो गयी है। थाना अध्य्क्ष भुवन चंद्र पुजारी ने तुरन्त ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही प्रारम्भ करने के आदेश अपने अधिनस्त अधिकारियों व कर्मियों को दिए और उन्होंने बताया कि अतिक्रमण पर अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी। सड़कों पर वाहनों के गति नियन्त्रित करने को सम्बन्धित विभाग को उचित स्थानों पर गतिअवरोधक बनाने को कहा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महिला मंगल दल की अध्यक्ष माया डबराल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुरूंग, रश्मि कश्यप, रुचि सती, प्रभा देवी आदि थे।