मुख्यमंत्री पर कश्यप समाज की अनदेखी करने का लगाया आरोप

जहाँगीर मलिक

पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रभारी बिहार ओबीसी मोर्चा नरेंद्र कुमार कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर कश्यप समाज की अनदेखी करने का लगाया आरोप

देखे वीडियो……

धर्मनगरी हरिद्वार में आज कश्यप समाज की तरफ से होटल विनायक मैं राष्ट्रीय कश्यप निषाद संगठन का प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में कश्यप समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद राज्य सभा और वर्तमान में बिहार प्रभारी भाजपा ओबीसी मोर्चा नरेंद्र कुमार कश्यप ने शिरकत की और कश्यप समाज के लोगों से अपने विचार साझा किए इस दौरान जहा पूर्व सांसद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर कश्यप समाज की अनदेखी करने और समाज को सरकार व संगठन में हिस्सेदारी ना देने और समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया तो वही उन्होंने बिहार चुनाव में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का दावा भी किया

इस दौरान हरिद्वार पहुचे भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रभारी बिहार ओबीसी मोर्चा नरेंद्र कुमार कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर कश्यप समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी का सिद्धांत रह है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मगर उत्तराखंड में मेरे हिसाब से इस सिद्धांत को धरातल पर पूरा नही किया गया है कश्यप समाज के लिहाज से उत्तराखंड में मत्स्य निगम में हिस्सेदारी ना देना सरकार का अच्छा कदम नही है सरकार के कानों तक अपनी आवाज को पहुचने के लिए कश्यप समाज आंदोलन का सहारा लेगा हमारा समाज भाजपा को शत प्रतिशत वोट करता है और समाज की अनदेखी करना आने वाले समय मे पार्टी को भारी पड़ सकता है 

वही बिहार चुनाव को लेकर पूर्व सांसद राज्यसभा का कहना है कि बिहार चुनाव में एनडीए के चारों दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं मुझे पार्टी द्वारा बिहार चुनाव में ओबीसी मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है बिहार चुनाव में जो विश्लेषण अभी तक देखने को मिला है उसमें नितीश बाबू एनडीए के नेतृत्व में पुनः बिहार की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं 2014 में बिहार विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ बिहार के मुख्य मुख्यमंत्री नितीश बाबू बनने जा रहे हैं एनडीए की सरकार बिहार में बनने वाली है और एनडीए बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उड़ने वाली है

हरिद्वार में कश्यप समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कश्यप निषाद संगठन में जहां संगठन को मजबूत करने और कश्यप समाज के हितों के बारे में विचार विमर्श किया गया वहीं उत्तराखंड सरकार के खिलाफ समाज में बेरुखी देखने को मिली और सरकार वह संगठन में समाज की हिस्सेदारी ना होने से समाज में रोष भी देखने को मिला देखने वाली बात यह होगी कि कश्यप समाज के वोट बैंक को साधने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा आगामी समय में समाज के हितों को देखते हुए क्या कार्य किया जाता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *