मेलाधिकारी ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर किया उद्घाटन

मेलाधिकारी ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर किया उद्घाटन,ट्रीटमेंट प्लांट की 15 हजार लीटर प्रतिदिन की शोधन क्षमता प्लांट चार घण्टे में 1700 लीटर पानी शोधित करता है

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला क्षेत्र बैरागी कैम्प में स्थापित भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर द्वारा विकसित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया इस ट्रीटमेंट प्लांट की 15 हजार लीटर प्रतिदिन की शोधन क्षमता है यह प्लांट चार घण्टे में 1700 लीटर पानी शोधित कर उपलब्ध कराता है शोधित किये हुये पानी को गाडिनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ट्रीटमेंट प्लांट की विशेषता यह है कि यह काफी कम जगह में स्थापित किया जा सकता है इसे होटलों की छत पर भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है आवश्यकता पड़ने पर 50 घरों के बीच में एक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा सकता है।

भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक साल तक पूरा रख-रखाव करेगा इसके रखरखाव का खर्च बहुत ही कम है भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर ने इसके अलावा मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 11 स्थाई वाॅटर एटीएम भी स्थापित किये हैं जो हरिद्वार के लिये स्थाई सौगात हैं कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा यह एसटीपी कुंभ मेले को दिया गया है इसकी कैपेसिटी 15 हजार है इसकी खासियत हैैै कि यह दूसरी एसटीपी से बहुत ही कम जगह लेता है और इसका मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी कम होता है अभी इसको हमारे द्वारा बैरागी कैंप में स्थापित किया गया है कुंभ के बाद इसे रिहायशी इलाकों स्थापित कियाा जाएगा और एक साल तक इसके रख रखाव की जिम्मेदारी भाभा एटोमिक रिसर्च सेण्टर की ही होगी आने वाले समय में यह हरिद्वार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *