योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया कन्या पूजन

हरिद्वार के दिव्य योग मंदिर में रामनवमी के मौके स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कन्या पूजन किया। 9 दिनों तक चले वैदिक अनुष्ठान के समापन पर विधि विधान से यज्ञ और कन्या पूजन हुआ। इस दौरान स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कन्याओं को भोजन कराया और आशीर्वाद लिया। स्वामी रामदेव ने कहा कि नवरात्रों के 9 दिनों में भगवान के विभिन्न रूपों की आराधना की जाती है। नवरात्रों के दिनों में हम उपवास और उपासना से अपने अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि समाज में इसी तरह से स्वास्थ्य सुख और समृद्धि बनी रहे।