रायवाला
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल व कीर्तन मंडलियों को विधायक निधि से खेल सामग्री, वाद्य यंत्र आदि खरीद के लिए दस लाख बीस हजार देने की घोषणा की।
रायवाला स्थित हाट बाजार में आयोजित महिला मंगल दल व युवक मंगल दल सम्वाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने इस ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण महिलाओं व युवाओं के संघर्ष के बल पर हुआ है। इस राज्य को सवारने में भी महिलाओं व युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान अध्यक्ष अग्रवाल ने विधायक निधि से ऋषिकेश विधानसभा के रायवाला क्षेत्र के 82 कीर्तन मंडलियों को वाद्य यंत्र एवं आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से आठ लाख बीस हजार दिए जाने की घोषणा की और साथ ही क्षेत्र के चार युवक मंगल दल को खेल सामग्री खरीदने के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने की और संचालन राजेश जुगलान ने की। इस दौरान प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, रायवाला के प्रधान सागर गिरी , गोहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल, हरिपुरकलां की प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, शमा पवार, विशाल भट्ट, अंकित तिवारी, गौरव चौहान, दिनेश रावत, सीमा शर्मा, माया डबराल, मोनिका जुयाल, रीता, आशीष भंडारी, अंजना चौहान, शिवानी भट्ट, बिना डंगवाल, अंकित बहुखंडी आदि मौजूद थे।