हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दर्ज हुए रेप के मुकदमे को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया उनका पुतला भी फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के विधायक ही प्रदेश की बेटियों के साथ ऐसा कुकृत्य कर रहे हैं। विधायक सुरेश राठौर ने ऐसा कुकृत्य सर के पूरे प्रदेश का नाम खराब किया है। ऐसे विधायकों को सरकार में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। उनकी सरकार से मांग है कि ऐसे विधायक को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनकी जल्द गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त सजा दी जाए।
2021-07-03