विधि विधान के साथ स्थापित हुई निरंजनी अखाड़े की 52 फिट ऊँची धर्म ध्वजा
धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के आगाज के साथ ही सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में बड़ी धूमधाम और पूरे विधि विधान के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल समेत बड़ी संख्या में अखाड़े के साधु संत शामिल हुए। ये धर्म ध्वजा 52 फ़ीट की ऊंचाई पर लगाई गई है जिसकी लकड़ी को छिद्दरवाला के जंगल से लाया गया था।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की बावन मणिया होती है इसलिए बावन हाथ ऊंची धर्म ध्वजा लगाई गई है। आज से निरंजनी अखाड़े ने कुम्भ मेले का आगाज कर दिया है। अब से कुम्भ मेले की सभी गतिविधयां यही से संचालित होंगी। इसी धर्मध्वजा के नीचे नागा सन्तो को दीक्षा और अन्य सभी विधि विधान किये जाते है। दीक्षा लेने के बाद नागा सन्यासी देश दुनिया मे भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते है।
गौरतलब है कि छिद्दरवाला के जंगल से लाई गई धर्मध्वजा की लकड़ी को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, गेरुए रंग से इसको रंगा गया और 52 फ़ीट पर स्थापित किया गया।