विश्व के सबसे बड़े दिए का हुआ लोकार्पण,इस दिए कि क्षमता 2 हजार 247 लीटर,गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका नाम

विश्व के सबसे बड़े दिए का हुआ लोकार्पण,इस दिए कि क्षमता 2 हजार 247 लीटर,गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका नाम

आज हरिद्वार में विश्व के सबसे बड़े दिए का लोकार्पण किया गया। इस दिए कि क्षमता 2 हजार 247 लीटर की है। इस दिए में तेल का इस्तेमाल होगा। आज कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पौड़ी के पास निर्मित आस्था पथ पर विश्व के सबसे बड़े इस दीये को प्रज्वल्लित कर इसका लोकार्पण किया। इस दिए को एमआई इंडिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में स्थापित किया गया था। अब इसे कुंभ मेले के लिए एम आई इंडिया ने डोनेट किया है। जिसे आस्था पथ पर स्थापित किया गया है। यह कुंभ में अनवरत प्रज्वलित होता रहेगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यह उम्मीद का दीया है। और यह कोरोना वारियर्स को समर्पित है। कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, यह हम सभी को उम्मीद है। MI का दावा है। कि यह दिया विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दिया है, जिसकी क्षमता 2247 लीटर है। इसे 19 oct 2020 को कलकत्ता में प्रज्जवलित किया गया था, जिसे अब आस्था पथ हरिद्वार में पुनर्स्थापित किया गया है। और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड पूर्व में ही दर्ज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *