जहाँगीर मलिक
विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग, पालघर के हुई संतों की हत्या की सीबीआई जांच,अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव हुए पास
आज जूना अखाड़े में सम्पन्न हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में 13 अखाड़ो के संतों की हुई बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये किये। इन प्रस्ताव में विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को भारत रत्न दिये जाने की मांग की हैं। इसके अलावा पालघर में हुई जूना अखाड़े के सन्तो की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महाराट्र के cm से अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द मुलाकात करेगा। आज हरिद्वार के माया देवी प्रांगण में अखाड़ा परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया की कुंभ मेला 2021 में ही होगा। कोरोना वायरस को देखते हुए स्नान में भीड़ न हो उसको भी देखा जाएगा । उस समय कोरोना वायरस की क्या स्थिति होगी उसको भी देखा जाएगा। जो सरकार की गाइडलाइन होगी उस पर अखाड़ा परिषद विचार करेगी। अखाड़ों के स्थाई कार्य के लिए जो धनराशि दी जाए वह तत्काल दी जाए और उस पर कार्रवाई शीघ्र शुरू हो।
हरिद्वार की जो भी कार्य रुके हैं। जैसे सड़क निर्माण आदि जो कोरोना के कारण रुक गई थी। उनको शीघ्र ही पूर्ण करा जाए।