सनातन धर्म में रंग गई धर्म नगरी राजसी शान के साथ साधु-संतों ने किया कुंभ का दूसरा शाही स्नान,किन्नर अखाड़े ने भी किया शाही स्नान
धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान पर आलौकिक नजारा देखने को मिला सभी 13 अखाड़ों के साथ साथ किन्नर अखाड़े के द्वारा भी हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में डुबकी लगाई। परंपरागत तरीके से स्नान के तहत दूसरे शाही स्नान पर सबसे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े द्वारा स्नान किया गया उसके बाद जूना आवाहन अग्नि और किन्नर अखाड़े ने भव्य रुप से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया उसके बाद महानिर्वाणी और अटल अखाड़े में गंगा स्नान किया उसके बाद बैरागी के तीन अखाड़े स्नान करने पहुंचे अभी भी वैष्णव संप्रदाय के अखाड़े स्नान करने पहुंच रहे हैं यह सभी अखाड़े अपनी छावनी से पूरे राजसी शान के साथ निकले ।
11 वर्ष बाद आये इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़को पर खड़े होकर संत सामाज के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की अखाड़ों के महामण्डलेश्वर रथों पर सवार होकर हर की पौड़ी स्नान करने पहुंचे अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर काफी उत्साहित नजर आए जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर मां अंबा नंदगरी का कहना है कि कुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है यह बहुत ही अद्भुत नजारा है किन्नर अखाड़े ने भी हमारे साथ दूसरा शाही स्नान किया । कोरोना महामारी होने के बावजूद भी लोगों में इतनी श्रद्धा देखने को मिल रही है और सभी मां गंगा का स्नान करने हरिद्वार आ रहे हैं और यही उत्साह दिखाता है कि कुंभ मेले का क्या महत्व है
कुंभ के दूसरे शाही स्नान में सभी अखाड़ों के युवा संतो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस बार कई अखाड़ों द्वारा युवा संतो को महामंडलेश्वर बनाया गया है उनका आज पहला शाही स्नान था युवा महामंडलेश्वर भी पहला शाही स्नान करने से काफी उत्साहित नजर आए जूना अखाड़े के युवा महामंडलेश्वर रवि नंदगिरी का कहना है कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हम अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं इनका कहना है कि मानवीय मूल्यों को विश्व में मजबूत बनाने के लिए और भारत को हिंदू राष्ट्र और विश्व गुरु बनने के लिए हम जन जागरण का कार्य करेंगे इनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कुंभ के दूसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी है लेकिन फिर भी बहुत हर्षोल्लास के साथ सभी लोग शाही स्नान में भाग ले रहे हैं