साइकिल यात्रा निकाल नशे के खिलाफ करेंगे जागरूक,विशाल प्रधान
आजाद समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि रविवार को कनखल के देश रक्षक तिराहे से साइकिल यात्रा सुबह नौ बजे प्रारंभ की जाएगी। यह यात्रा हरकी पौड़ी पर पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि धर्म नगरी में युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है। सर्वधर्म के लोगों को नशे के खिलाफ एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से शहर के तमाम युवा और समस्त वर्ग के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को नशा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी साइकिल यात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया है। इस यात्रा में केवल पार्टी ही नहीं हर आम व्यक्ति शामिल होकर नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आ सकता है।