सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा श्रम विभाग का उद्योगों के साथ एक गोष्टी का आयोजन

हरिद्वार

सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा श्रम विभाग का उद्योगों के साथ एक गोष्टी का आयोजन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रम आयुक्त, उत्तराखंड दीप्ति सिंह थी साथ ही संयुक्त श्रम आयुक्त श्री अनिल पेटवाल ,उप निदेशक फैक्ट्री एंड बायलर आर० के ० सिंह , सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री अरविन्द कुमार सैनी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी श्री बी०पी० जुयाल , हरिद्वार व् श्री सधर्मराज , रूड़की भी सम्लित हुए l कार्यक्रम में श्री राज अरोड़ा महासचिव व् श्री रूपक गुप्ता संगठनात्मक सचिव एस एम् ए यु ने सभी उपस्थित जानो का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन श्री केतन भरद्वाज- रूड़की एसोसिएशन द्वारा किया गया l श्री अलोक मरोलिया -श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा श्रम कानूनों में आने वाले बदलावों व् उद्योगों में उससे होने वाले प्रभावों पर दिया गया l कार्यक्रम में ११ उद्योगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया : विप्रो इंटरप्राइजेज – बेस्ट कंपनी ,श्री सीमेंटलिमिटेड व् अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड – आउटस्टैंडिंग एक्टिविटीज , मकीनो ऑटोमोटिव – बेस्ट एम्पलीटे इंगेजमेंट एक्टिविटी, आई० टी० सी० लिमिटेड – बेस्ट एम्प्लाइज वेलफेयर कंपनी , हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड – आउटस्टैंडिंग एम्प्लोयी वेलफेयर कंपनी, गोदरेज व् बोये मैन्युफैक्चरिंग कंपनी – बेस्ट सेफ्टी प्रैक्टिसेज, असाही इंडिया गिलास लिमिटेड – आउटस्टैंडिंग सेफ्टी प्रैक्टिसेज , माउंटेन वैली स्प्रिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट क्वालिटी अवार्ड , एसियन गैलेक्सी प्राइवेट लिमिटेड – फास्टेस्ट ग्रोइंग एम्० एस० एम्० ई० व् एक्मस ग्रुप को बेस्ट पॉलिसीस के लिए सम्मानित किया गया । श्रम आयुक्त उत्तराखंड ने उद्योगों को नए आने वाले लेबर वेज कोड के सरलीकरण व् अनुपालन के बारे में बताया व् आने वाले समय में उद्योगों के साथ विभाग समय समय पर कार्यशाला करता रहेगा। गोष्टी में श्री हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष एस एम् ए यु द्वारा संस्था की नौ साल की उपलबधियो को व् संस्था किन किन विभागों में उद्योगों का प्रतिनिधित्व कर रही है का प्रस्तुतीकरण किया गया
श्री गौरव भसीन एस एम् ए यु ने आने वाले कार्यकर्म साइक्लोथोरन के विषय में बताया जो जल्द ही आयोजित होने वाला है। कार्यक्रम के संयोजक श्री अलोक मोरोलिया , श्रीमती ममता सेंगर , श्री रोहित घिढियाल जी व श्री पंकज चौहान जी ने सभी उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों , कार्यक्रम में सम्बध एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया। कार्यक्रम में लगभग 200 उद्योग प्रतिनिधि सम्मलित हुएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *