हरिद्वार ब्यूरो
सिडकुल पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,सीओ सदर ने किया लूट का खुलासा।
कुछ समय पहले हुई थी सिडकुल थाना क्षेत्र में लूट।
लूट में सम्मिलित दो आरोपियों को थाना सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लूट में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 450 किलोग्राम कॉपर की तार सहित 2,50,000 रु नगद बरामद।
लूट में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन भी पुलिस ने लिए कब्जे में।
सिडकुल स्थित कम्पनी नील गिरी में कम्पनी के गार्ड को बंदी बना कर की थी लूट।
एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रु का ईमान देने की घोषणा।