नैनीताल : सीडीओ हुए संक्रमित, डीएम भी आइसोलेट, जिला प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
हल्द्वानी। कोरोनावायरस कोविड-19 धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स भी अब इसकी चपेट में आने लगे हैं। आज बुधवार को नैनीताल जिले के सीडीओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जिलाधिकारी नैनीताल ने भी खुद को आइसोलेट कर दिया है। वह वर्चुअल रूप से अब अधिकारियों की बैठक लेंगे।
वहीं आज जिले में कोरोनावायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं। कोरोनावायरस कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देख प्रशासन भी अब पूरी तरह से सख्ती बरतने लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के विशाल मेगा मार्ट में पहुंचकर विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों की रेंडम सेंपलिंग की गई। साथ ही खरीदारी करने व आने वाले लोगों को भी कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रति जागरूक किया।
कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ज्यादा लोगों की आवाजाही वाले मॉल व अन्य संस्थानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 कोरोनावायरस का पूर्ण रूप से पालन कराया जाए।