सीपीयू द्वारा दुर्भाग्य पूर्ण एक व्यक्ति पर चाबी से हमला

जहाँगीर मलिक

रुद्रपुर शहर में इंद्रा चौक पर सीपीयू द्वारा दुर्भाग्य पूर्ण एक व्यक्ति पर चाबी से हमला किया गया जो उसके माथे में गड़ गई,।कारण कुछ भी रहा हो ,ये अत्यंत गलत हुआ , परंतु उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा तुरंत न्याय करते हुए संबंधित सीपीयू दरोगा एंवम २ अन्य सिपाही को सस्पेंड किया गया , व अग्रिम जांच भी बैठा दी गई है, डीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री अशोक कुमार जी द्वारा भी मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत उधम सिंह पुलिस प्रशाशन को सख्त कदम उठाने व घायल युवक के इलाज , व निष्पक्ष जांच हेतु सी ओ बाजपुर को नियुक्त किया गया है।
व्यक्ति चाहे वो आम नागरिक हो या पुलिस , कानून हाथ में लेना का अधिकार किसी को नहीं है, दोषी को सजा दिलवाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है,जिस पर डी जी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार जी एवं एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जो तुरंत कार्यवाही करी ,उसने निश्चित रूप से आम जनमानस को पुलिस की न्याय प्रक्रिया व दोषी को सजा दिलवाना संबंधी कार्यवाही से एक सकारात्मकता अवश्य नजर आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *