सैलानियों का इंतज़ार खत्म , पहली बार समय से पूर्व खोला गया राजाजी टाइगर रिज़र्व , सफारी चालकों में खुशी की लहर

सैलानियों का इंतज़ार खत्म , पहली बार समय से पूर्व खोला गया राजाजी टाइगर रिज़र्व , सफारी चालकों में खुशी की लहर

आखिरकार लम्बे समय के इंतजार के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। पार्क की चीला रेंज व मोतीचूर रेंज में इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष पार्क की रेंजों को नवम्बर माह में खोला जाता है , मगर यंहा सफारी चला कर जीवन यापन करने वाले लोगो की मांग पर समय से पूर्व इन गेटो को खोला जा रहा है। पार्क के अधिकारियों के अनुसार बिता कुछ समय संकट वाला था, जिसके चलते सभी पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प थी। इसी को देखते हुए इस बार समय से पूर्व पार्क के दोनों गेट खोले गए है।
इन्ही दिनों एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह भी मनाया जाता है

इसके साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही आज ही से वन्यजीव महोत्सव भी शुरू हो गया है। इस अवसर पर पार्क की चीला रेन्ज में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एनटीसीए की फ्लैग बेटन लायी गयी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी टाइगर रिजर्व में इस बेटन को ले जा कर बाघो के संरक्षण व संवर्धन की शपथ दिलाई जा रही है। पीलीभीत से आई इस बेटेन को पार्क की सभी रेंजों में ले जाया जाएगा। इसके तहत चीला रेंज से वाहन रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बेटेन को आगामी तीन अक्टूबर को कॉर्बेट ले जाया जाएगा जंहा आठ अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस फ्लैग बेटेन का समापन किया जाएगा।