जहाँगीर मलिक
स्केप चेनल के शासनादेश के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने किया दुग्धाभिषेक काले कानून को हटाये जाने की सरकार से की मांग
तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज चौबीस वें दिन भी जारी रहा । आज हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर तीर्थ पुरोहितों ने माँ गंगा के जल में खड़े होकर माँ गंगा का दुगधाभिषेक किया व माँ गंगा से प्रार्थना की के इस काले शासनादेश को जल्द से जल्द रद्द करवाएँ। माँ गंगा का ये अपमान अब बर्दाश्त करने की स्तिथि में नहीं है। सरकार की ये हट सही नहीं है। हम आज ये सवाल पूछते हैं। के माँ गंगा आपके जीवन में क्या स्थान व महत्व रखती हैं। साढ़े तीन वर्षों से माँ गंगा का खोया सम्मान वापस लाने के लिए सरकार सिर्फ आश्वासन ही दे रहें हैं। इन आश्वासनों को क्या समझा जाए, हमें आश्वासन नहीं माँ गंगा के सम्मान में ये शासनादेश वापस लेने का निर्णय चाहिए। आज धरना स्थल पर हरीओम जयवाल शास्त्री जी आशीष गौतम जी, सौरभ सिखौला, शगुन भगत, अनिल कौशिक, सत्यम अधिकारी, सचिन कौशिक, सिविल चाकलान, प्रिंस शर्मा, श्रीधर वशिष्ठ मानी, अभिषेक भगत, पुरूषोत्तम पचभैय्या, अभिषेक वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, राजेश चाकलान, आकाश वशिष्ठ, पूनम वशिष्ठ, प्रगया वशिष्ठ, सदाक़क्ष पाराशर, वंश कौशिक, वेदांश पाराशर, राजू झा, अमित झा, मोहित पालीवाल, मोनू चाकलान, कृष्णा सिखौला आदी तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।