हरिद्वार ग्रामीण सीट से हरीश रावत को हराने वाले विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को मिली मंत्री मण्डल में जगह
उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव हराने वाले विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को चार साल बाद नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्री मंडल में जगह मिली है। मंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद के मंत्री बनने पर समर्थकों के साथ विधानसभा निवासियों में उत्साह हैं। उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रीमंडल में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। हालाँकि जनता को उनके मंत्री बनने की पिछले चार साल से उम्मीद थी, लेकिन ये अब संभव हो सका। उन्होंने मंत्री बनते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं प्रदेश की जनता का आभार जताने के साथ हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्हें जिन विभाग की भी ज़िम्मेदारी मिलेंगी, उनका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए सर्वोपरि है।
उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने वाले हमारे कद्दावर नेता हरिद्वार ग्रामीण के यसश्वी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी हरिद्वार और पूरे उत्तराखंड में संत समाज को साथ लेकर व हिंदुत्व को लेकर पूरे उत्तराखंड में एक नई अलख जगाने वाले , हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने वाले विकास कार्यो में उम्मीदो में से ज्यादा खरा उतरने वाले ऐसे हमारे विकास पुरुष स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री मण्डल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कैबिनेट मंत्री शामिल करने पर केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया है।