हरिद्वार महाकुंभ में युवा महामंडलेश्वर रविशंकर नंदगिरी के शिष्यों ने कहा युवाओं को नशे के खिलाफ करेंगे प्रेरित यह संकल्प लेकर सनातन धर्म का करेंगे प्रचार
हरीद्वार महाकुंभ में युवा महामंडलेश्वर की कुर्सी पर आसीन हुए जूना अखाड़े के रवि शंकर नंदगिरी महाराज के शिष्यों का कहना है कि हम अपने गुरु रवीशंकर नंदगिरी जी महाराज के साथ सनातन धर्म का प्रचार करेंगे वही महामंडलेश्वर के शिष्यों का कहना है भारत देश युवाओं का देश है युवाओं को नशे की लत से बचना चाहिए क्योंकि कुछ युवा जो रास्ता भटक जाते हैं हम उनको नशे के खिलाफ प्रेरित करेंगे ताकि वे अपने जीवन को संघर्षशील बनाएं।
रवि शंकर नंद गिरी महामंडलेश्वर के एक शिष्य शक्ति नौटियाल ने कहा वह बहुत बड़ी पेरणा है उन युवाओं के लिये जो आज भटक गए हैं क्योंकि उन्होंने इतनी कम उम्र में अपना जीवन इस समाज को समर्पित कर दिया है यह बहुत बड़ी बात है इतनी कम उम्र में इतने बड़े पद पर उनको नियुक्त किया गया है हम भी उनके शिष्य है ये हमारे लिये भी गोरव की बात है