20 रुपये के लिए हुई हाथापाई , वीडियो वायरल
उत्तरी हरिद्वार भीमगोडा के चमगादड़ टापू मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों में 20 रुपये को लेकर हाथापाई की वीडियो सामने आई है । बताया जा रहा है दोनों युवकों के बीच क्रिकेट मैच में 20 रुपये की शर्त लगाई गई थी । एक युवक जितने पर दूसरे युवक ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों युवकों के बीच हाथापाई हो गई । आसपास मौजूद लोगो के हाथापाई होते हुए वीडियो बना ली । शोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है । बताया जा रहा है यह दोनों युवक खड़खड़ी छेत्र के रहने वाले है ।