उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुचे हरिद्वार, जगदगुरु पहुचकर लिया स्वामी राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद और कि राष्ट्र धर्म और संस्कृति पर चर्चा
स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने त्रिवेंद्र सरकार के 4 वर्ष को शानदार बताया जिसमें राज्य की दिशा और दशा के लिए और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने की हुआ कार्य, कहा भगवान से प्रार्थना करेंगे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव में विजयी हो और पुनः प्रदेश की बागडोर संभाले,
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुबारा सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करके चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वे पार्टी के अनुशासित सिपाही,कहा चुनाव लड़ो लड़े ,सीएम बनने को कहा बने और जो निर्देश हाई कमान देगा उसका पालन करेंगे,
लगातार कम समय मे 3 सीएम बदले जाने को उन्होंने कहा कि बड़े हित के लिए छोटे हित को त्यागना पड़ता है और पार्टी को परिवर्तन में राज्य हित दिखा होगा और इसे जनता भी समझती है
कहा कि 2022 के चुनाव में राज्य का इतिहास बदलेगा ,और एक बार भाजपा और एक बार कॉंग्रेस का चलन टूटेगा और इस बार भाजपा की सरकार बनेगी, आप से उत्तराखण्ड में कोई खतरा नहीं, आप केवल बयानबाजी और वायदेबाजी करती है वो पहचान बना ले यही बहुत है ,
देवस्थानम बोर्ड पर कहा कि बढ़िया ,सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा और व्यापक हित मे किया गया बोर्ड के गठन,हकहकूक और रासुलात का ध्यान रखा गया पर इसमे कमी क्या है कोई बताने को तैयार नही है,और अब चुनावी गतिविधियों के चलते यह मुद्दा गरमाने लगा