कुम्भ के रंगों में रंगे नज़र आये हरदा किया डांस महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई पहुँच लिया संतो से आशीर्वाद
देखे वीडियो……
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार पहुँचे जहाँ वो अलग ही रंग में नजर आए। हरिद्वार कनखल क्षेत्र में हरीश रावत ने महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई का भव्य स्वागत किया और संतो से भी मुलाकात की। इन दौरान हरीश रावत कुमाऊनी ढोल दमाऊ देखकर अपने आप को रोक नही पाए और दमाऊ बजाने वाले कलाकार से दमाऊ लेकर खुद बजाने लगे। साथ ही जिस रास्ते से ये भव्य पेशवाई गुजरनी थी उस रास्ते पर हरीश रावत ने झाड़ू भी लगाई। इस दौरान उनके साथ मौजूद कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनको देख सड़क पर झाड़ू लगाने लगे।