कोविड नियमों का पालन कर कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें-युवा पार्षद हारून खान

कोविड नियमों का पालन कर कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें-युवा पार्षद हारून खान

वार्ड नं.37 कोटरवान में भाजपा नामित युवा पार्षद हारून खान ने स्वयं दवाईयों के छिड़काव अभियान को वार्डो के विभिन्न गली मौहल्लों घरों में प्रारम्भ कराया। वार्ड में वृहद स्तर से सफाई अभियान भी चलाया गया। हारून खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वार्ड में दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही वार्ड वासियों से अपने आसपास साफ सफाई रखने की भी अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकलें। खास जरूरत में मूंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकले। हाथो को साबुन से धोते रहे। और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखे। राज्य एवं केंद्र सरकार के कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सरकार की कोरोना की जंग में अपनी सहभागिता निभाएं। हारून खान ने लोगों से यह भी अपील की हैं। कि टीकाकरण अवश्य कराएं। अपने आसपास जिन केंद्रों पर कोरोना जांच संचालित है। उन केंद्रों पर जांच भी अवश्य कराएं। जिससे बीमारी पर पूर्ण रूप से रोक लग सखे। हमारे द्वारा भी कोटरवान में कोरोना जांच केंद्र संचालित किया गया है। वार्डो की विशेष रूप से सफाई व्यवस्था की जा रही है। नाले नालियों, सड़कों के कूड़े को साफ किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की हैं। नगर निगम के सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। सड़कों व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी ना फैलाएं। इस अवसर पर समीर अंसारी, जोनी पाल, लविश खान, आशु, आजम आदि ने भी सफाई अभियान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *