गंगा घाटों पर रखे गये आस्था कलशों पर नही दे रहे अधिकारी कोई ध्यान

गंगा घाटों पर रखे गये आस्था कलशों पर नही दे रहे अधिकारी कोई ध्यान

धर्मनगरी हरिद्वार में हुए महाकुंभ 2021 में बनाए गए आस्था कलश की देखभाल करने वाला इन दिनों कोई नहीं है हरिद्वार महाकुंभ में हरिद्वार के सभी घाटों पर आस्था कलश को लगाने का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार में आए दूर-दूर से श्रद्धालुओं के द्वारा छोड़े गए कपड़ों को एकत्र कर उनका रीसायकल करना था लेकिन महाकुंभ समाप्त हुए अभी 1 महीने से अधिक भी नहीं हुआ है उसके बावजूद इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है हालात यह है कि आस्था कलश में अब पौधे उगने लगे हैं इतना ही नहीं इन में पड़े कपड़ो की भी कोई सुध नहीं ले रहा है।

जब इस मामले पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी नगर निगम पर डालते हुए कहा कि नगर निगम को सफाई व्यवस्था का टेंडर ऑलरेडी हो रखा है जिसमें उनकी जिम्मेवारी घाटों में एकत्र होने वाले कूड़ा कचरा साथ ही आस्था कलश में पड़े हुए कपड़ों को एकत्र करने की है लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके लिए हम और संस्थाओं की भी मदद लेंगे कि वह इसे रीसायकल करने में मदद करें क्योंकि कपड़ा एक ऐसी वस्तु है जिसे रीसायकल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि आस्था कलश को लगाने का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार में आए श्रद्धालुओं अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते थे जोकि माँ गंगा में गंदगी करने का मुख्य कारण हुआ करते थे जिसके लिए हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में यह निर्णय लिया गया कि हरिद्वार के सभी घाटों पर आस्था कलश लगाया जाएगा और इस कलश में एकत्र हुए सभी कपड़े रिसाइकल किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *