जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर बने स्वामी वीरेंद्रानंद गिरी हरिद्वार वासियों को जल्द देंगे शिक्षा व चिकित्सा संस्थान

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर बने स्वामी वीरेंद्रानंद गिरी हरिद्वार वासियों को जल्द देंगे शिक्षा व चिकित्सा संस्थान

जो काम सरकार नही कर पाई वो काम करने जा रहे है। कुम्भ मेले में बने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरी महाराज जल्द शुरू करेंगे शिक्षा,चिकित्सा पर कार्य, हरिद्वार को कुंभ मेले में एक नई सौगात मिलने जा रही है। जो सरकार या किसी अधिकारी द्वारा नहीं अपितु एक संत के द्वारा प्रदान की जाएगी। जिसकी इस पहल से यहाँ के स्थानीय युवा लाभान्वित होंगे और आने वाली नई पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी। आज जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए महामंडलेश्वर स्वामी विरेंद्रानंद गिरी महाराज ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी द्वारा दीक्षा दिए जाने के दौरान उन्हें यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे समाज के शिक्षा और चिकित्सा के लिए कार्य करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि वे पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते चले आ रहे हैं, क्योंकि वह एक शिक्षक हैं इसलिए उन्होंने एशियन एकेडमी नाम से एक संस्था बनाई है जिसके माध्यम से कई स्कूल भी चला रखे हैं। इन स्कूलों में पिछले 07 सालों के दौरान 55 गांव से एमबीबीएस, आईआईटी एनडीए और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई छात्र देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2021 के दौरान उन्हें हरिद्वार में आने का अवसर प्राप्त हुआ और अब वें जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन हैं, उनके प्रयास रहेंगे कि वें हरिद्वार में भी एक उच्च शिक्षण संस्थान प्रदान करें। जिसके लिए वें जल्द ही अप्रैल माह से हरिद्वार में एक स्कूल खोलने जा रहे हैं। जिसमें विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। यहां से निकलने वाले छात्र देश की सेवा में अग्रसर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *