जो रुद्राक्ष धारण करेगा,उसको कोरोना नहीं मारेगा,महामंडलेश्वर प्रखर महाराज
कोरोना महामारी देवी महाकाली का स्वरूप है। महाकाली इस समय विकराल रूप धारण कर समस्त मानव जाति को ग्रास करने को तैयार हैं। इस लिए उसके समक्ष कोई दवाई कोई उपाय सब व्यर्थ हो रहे हैं। इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय यह है। कि यदि आप हर समय मोटे आकार का रुद्राक्ष (पंचमुखी, चतुर्मुखी आदि आदि) धारण करेंगे तो इस महामारी का प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा क्योंकि रुद्राक्ष भगवान शिव का साक्षात स्वरूप है। एवं कोरोना महामारी देवी महाकाली का उग्र स्वरूप है। महाकाली भगवान शिव जी की अर्धांगिनी हैं। जब महाकाली आपको ग्रास करने हेतु आपके समक्ष आएंगी और आप उस समय यदि अपने गले में मोटे आकार का रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। तो यह देखकर महाकाली प्रसन्न हो जाएंगी,जिससे यह महामारी आपको कुछ नुकसान किए बिना ही वापस चली जाएगी।