
जहाँगीर मलिक
नाबालिग लड़की के 7 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने का घेराव कर अपना विरोध दर्ज किया। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की मांग है। कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन टेश्वर का आरोप है। कि नाबालिग लड़की को एक विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। लगभग एक सप्ताह पहले थाना कनखल के शेखूपुरा मोहल्ले से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने कनखल थाने में युवक के खिलाफ शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में मालूम हुआ कि नाबालिग लड़की मेरठ निवासी एक युवक से कई महीनों से फोन के माध्यम से संपर्क में थी। युवक ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाया हैं। और अपने साथ के गया हैं। 7 दिन बाद भी नाबालिक का पता न चलने पर बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता परिजनों के साथ कनखल थाने पहुँचकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । सूचना मिलते ही थाना कनखल एसओ विकास भारद्वाज मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के नेताओं से बातचीत कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आसवाशन देकर शांत कराया। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर का आरोप है। कि गैर समुदाय का युवक नाबालिक को लेकर फरार हो गया है। आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक आरोपी के बारे में अधिक जानकारी नहीं लगा पाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन किया जाएगा।
घेराव करने वालों में देवेंद्र तोमर, रोहित शास्त्री, गोपाल भारद्वाज, ललित बजरंगी, सुमित बजरंगी, अंगद सक्सेना, शिवम बिष्ट, शशांक, रोहित कटारिया, लक्ष्मण कटारिया, राजन शर्मा, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।