नाले का नाम बी आर अम्बेडकर के नाम पर रखे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
हरिद्वार ज्वालापुर के मोहल्ला कडच्छ वार्ड नंबर 35 में 10 करोड़ की लागत से नाला कवरिंग का कार्य शुरू हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया था साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नाला कवरिंग कर मध्य मार्ग का नाम डॉक्टर बी आर अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की गयी थी। जिस को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विशाल राठौर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बेज्जती करने का काम किया गया है जिसको अब हम नही बर्दाश्त करेंगे अगर जल्द से जल्द बाबा साहेब के नाम को नही हटाया जाता तो आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी।
कांग्रेस नेता विशाल राठौर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के द्वारा गंदे नाले के ऊपर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।आपको बता दें ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले से होते हुए यह नाला कसावन मोहल्ले से होता हुआ जाता है इस नाले के ऊपर जिस रोड का नाम डॉक्टर बी आर अंबेडकर नाम रखने की घोषणा की है जिसकी पूरे सामज के द्वारा घोर निंदा की जाती है।उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा है तो रानीपुर मोड़ से लेकर जटवाड़ा पुल आने वाली रोड नाम तत्काल प्रभाव से भीमराव अंबेडकर रख देना चाहिए तब समझ में आएगा कि आपके द्वारा बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई है। विशाल राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है