जहाँगीर मलिक
निशंक के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रक्त दान शिविर का किया उद्घाटन निशंक को दी जन्मदिन की बधाई
धर्मनगरी हरिद्वार के वर्तमान सांसद और केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर आज हरिद्वार स्थित होटल पार्क ग्रैंड में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस ब्लड कैंप में भारी संख्या में युवाओं ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर रक्तदान किया। इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत विधायक आदेश चौहान विधायक संजय गुप्ता विधायक सुरेश राठौर पूर्व छात्र नेता विक्रम भुल्लर और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर इन कार्यकर्ताओ ने ईश्वर से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की दीर्घायु की कामना भी की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ निशंक को जन्मदिन की बधाई भी दी।
रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष बंसी धर भगत का कहना है। कि आज मानव संसाधन मंत्री डॉ निशंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं आज जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर में शिरकत करने हरिद्वार आये हैं। यह बड़े पूण्य का कार्य है। जो आज डॉ निशंक के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया है। इसके लिए इनको साधुवाद आगे भी ऐसे पूण्य के कार्य उत्तराखंड में होते रहे इसकी कामना की है।
पूर्व छात्र नेता विक्रम भुल्लर का कहना है। कि आज कल कोरोना ने पूरे विश्व को घेरा है। ऐसे समय मे रक्तदान की वयवस्था करना बहुत जरूरी है। हर युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में रक्तदान कर रहे है। आज भी डॉ निशंक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। और इसमें शिरकत करने हम यहां पहुचे है।