हरिद्वार:बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में 288 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप हरिद्वार
हरिद्वार सिडकुल में देश की नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर में 288 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। अभी कंपनी के 500 से ज्यादा कर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। अपनी की हरिद्वार यूनिट को सील कर दिया गया है। खतरा तो इस बात का है। कि कंही इन कर्मियों से कोरोना पूरे शहर में ना फैल जाए। क्योंकि यह कर्मी हरिद्वार के विभिन्न गली मोहल्लों में रहते है। हिंदुस्तान यूनिलीवर में बड़ी संख्या में कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने कब बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार के सभी फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मियों के 10 प्रतिशत कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराए जाने के आदेश दे दिए है। 168 स्वास्थ्यकर्मी इन कोरोना पॉजिटिव कर्मियों के संपर्क में आने वालों की जांच व सेम्पलिंग में लगाये गए है। इन कर्मियों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आये सभी लोगो के कोरोना टेस्ट किये जायेंगे। शहर भर में 150 से ज्यादा कंटेन्मेंट जोन बनाये जा रहे है। जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती भी हैं। तो उनके पास पर्याप्त संख्या हॉस्पिटल और बेड की सुविधा है। और बहुत जल्द ही हरिद्वार में बढ़ते कोरोना के मामलों नियंत्रित कर सकेंगे।