भल्ला रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने व्यापारी साथियों के साथ वर्चुल बैठक की

भल्ला रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने भल्ला रोड व्यापार मण्डल के व्यापारी साथियों के साथ वर्चुल बैठक की संदीप शर्मा ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो जायेगी हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आप को भी सुरक्षित रखना है तथा दुकानों पर सेनिटाइजर के साथ हमेशा मास्क लगाकर दुकानदारी करनी है, जिस व्यापारी साथी को किसी भी कारण वश कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है उसे तुरंत कोरोना वेक्सीन साथ मे ले जाकर लगवानी है, वर्चुअल बैठक में यह भी तय हुआ की मार्केट खुलने के पश्चात जो भी स्थानिय नागरिक अथवा श्रद्धालु मार्किट में खरीदारी करने आता है जिनको कोरोना वैक्सीन की प्रथम या द्वितीय डोज लग चुकी हो उसका सर्टिफिकेट देखने के बाद विभिन्न वस्तुओं में 5% पर्सेंट से लेकर 20% परसेंट तक की छूट दी जाएगी जैसे ब्रांडेड जूतों पर 15% से 20% परसेंट प्रेस्टीज कंपनी के सभी प्रकार के सामानों पर स्कीम के अलावा 4% परसेंट सभी प्रकार की साड़ियों पर 10% से 15% परसेंट तक की छूट शादी ब्याह में देने में काम आने वाले कंबल शॉल बेडशीट इत्यादि पर 15% तक की छूट पेंट शर्ट इत्यादि कट पीस पर 5% से10% परसेंट पूजा के सामान व बर्तनों पर 10% परसेंट रेडीमेड गारमेंट्स पर 15% से 20% परसेंट गिफ्ट आइटम्स पर 5% कोट पेंट कमीज इत्यादि की सिलाई पर 5% मिठाइयों पर 10% तक की छूट देने का निर्णय हुआ इस कार्य से कोरोना वेसिनेशन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ में व्यापार भी पटरी पर लौटने की स्थिति में आयेगा संदीप शर्मा ने शहर व जिले के सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन किया कि भल्ला रोड व्यापार मण्डल की पहल के साथ आप भी अपनी इकाइयों में कुछ ऐसी योजनायें लेकर आए जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलें और व्यापार ऑनलाइन से हटकर हमारे बाजारों तक पहुंचे वर्चुअल बैठक में शहर महामन्त्री प्रदीप कालरा (गंगा पूजन भंडार) सागर अरोड़ा (मुकंद सन्स,शूज हाउस) गौरव माटा (prestige exclusive) अनिल (महक साड़ी & सूट प्लाजा) योगेश (माँ वैष्णो देवी कम्बल भंडार) जोगेंद्र अरोड़ा (अरोड़ा क्लॉथ हाउस) विजय बंसल (ओम स्टोर) विजय ललवानी (आपके फायदे की दुकान) रमेश कुमार( विशाल टेलर) कशिश ( के.के गारमेंट्स) हरद्वारी लाल शर्मा (बाबा हेंडीक्राफ्ट) विनोद अरोड़ा (भगवती स्टोर) हरीश पुरी (पुरी सन्स) हरिशंकर (देवलोक मिष्ठान भंडार)आदि व्यापारी साथी रहे, व्यापार मण्डल भल्ला रोड विष्णु घाट हरिद्वार आपका स्वागत करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *