
रायवाला
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शास्त्री के जयन्ती पर उन्हें याद किया गया और क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और निबन्ध प्रतियोगिता व प्रभात फेरी निकली गयी। इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को भी याद कर श्रद्धान्जली दी गयी। * शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान राजकीय इण्टर कालेज रायवाला, सम्पति देवी पब्लिक स्कूल, माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल, संस्कार भर्ती अकेडमी, सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इण्टर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय आर्मी स्टेशन रायवाला, थाना रायवाला, राजाजी पार्क के मोतीचूर रेंज में कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर फूलमालाओं सहित पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धान्जली दी गयी और स्कूलों में उनकी जीवनी पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्येश्वरी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दाण्डी मार्च के रूप में प्रभात फेरी निकाली। इसी तरह क्षेत्र के प्रतीतनगर, गोहरीमाफी, रायवाला गाँव, खाण्ड रायवाला, हरिपुरकलां, साहबनगर, छिद्दरवाला, चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी, ख़ैरिकलां, खैरीखुर्द आदि ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर महात्मा गाँधी, लाल बाहर शास्त्री को याद करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी व सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मंजू जोशी ने गोहरीमाफी में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान प्रतीतनगर के अनिल कुमार, गोहरीमाफी के रोहित नौटियाल, रायवाला गाँव के सागर गिरी, खाण्ड रायवाला के शंकरदयाल धनै, हरिपुरकलां की गीतांजली जखमोला, साहब नगर के ध्यान सिंह असवाल, खैरीखुर्द के विजयराम पेटवाल, ख़ैरिकलां के चन्द्र मोहन पोखरियाल, छिद्दरवाला की कमलदीप कौर चकजोगीवाला के भगवान सिंह महर और प्रधानाचार्यों में विजयमल यादव, राम प्रसाद मैठाणी, अनिता बिष्ट, सरस्वती चमोली, लोकमणी तिवाड़ी, ओम प्रकाश पाण्डे, सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती, अजय पाण्डे, इंद्र मोहन रतूड़ी, मुकेश जुगलान, जयानन्द डिमरी, सन्दीप खंतवाल, तुलसी पाण्डे, विमला रावत, धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, मुकेश भट्ट, मनोज शर्मा, दीपमाला, विनय थापा, शिवानी आशु सैनी, अंकित तिवाड़ी, लक्ष्मी गुरुंग, बबीता सैनी, अंजू देवी, आदि मौजूद थे।वार्ड सदस्य मुकेश,सुमन रावत,कृष्णा क्षेत्री, रोहित बगियाल,आदि मौजूद रहे।