जहाँगीर मलिक
रिहायशी इलाको में सांप और ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक
देखे वीडियो…..
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी।
आर्य नगर चौक स्थित राजीवनगर कॉलोनी में सुबह निकला एक रैट स्नेक।
घर मे रैट स्नेक निकलने से लोगो मे हड़कम्प।
स्थानीय लोगो ने दी वन विभाग को सूचना।
घर में लगे मछली पकड़ने के जाल में फस गया था रैट स्नेक।
काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुचे वन विभाग के स्नेक मैन तालिब ने किया रैट स्नेक का रेस्क्यू।
जंगल मे वापस छोड़ने के लिए रैट स्नेक को साथ ले गया वनकर्मी।
वहीं हरिद्वार के बिशनपुर कुंडी गाँव मे जंगली हाथियों का आतंक दर्जन भर हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात किसानों के खेतो में खड़ी गन्ने और चावल की फसलों को रौंदा रोजाना फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग नही उठाता कोई ठोस कदम खुद ग्रामीणों ने शोर मचाकर खेतो से भगाया हाथियों का झुंड