लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर आग बबूला हुई कांग्रेस,शहर से लेकर ग्रामीण तक विरोध प्रदर्शन कर दी अपनी गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर आग बबूला हुई कांग्रेस,शहर से लेकर ग्रामीण तक विरोध प्रदर्शन कर दी अपनी गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी घटना के बाद पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान विधायकों समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी भी दी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। जनता की रक्षक सरकार ही भक्षक बन गई है। उन्होंने लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।

वहीं हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी। कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत के नेतृत्व में लक्सर ओर हरिद्वार देहात के सेकड़ो कांग्रेसियों ने लक्सर के बालावाली तिराहे से लक्सर कोतवाली तक मौन जूलूस निकला तथा कोतवाली पहुँचकर धरना देकर अपनी अपनी गिरफ्तारी दी। लखीमपुर ख़िरी में भाजपा के मंत्री के पुत्र ने जिस तरह निर्दोष किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डाला उससे साफ हो जाता है। कि भाजपा सरकार और उसके नेता किसानों को जीने नही देना चाहते है। कांग्रेस के नेताओं ने मांग की इस कांड के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। और मृतक किसानों के परिवारों को 2 करोड़ मुआवजा व सरकारी नोकरी दी जाये।