समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बने लवकुमार दत्ता

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बने लवकुमार दत्ता

सपा ने सन 2022 का चुनावी शंखनाद किया शुरू

हरिद्वार/ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसएन सचान ने उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी का सन 2022 का चुनावी शंखनाद करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर के अनुमोदन पर युवा तेजतर्रार समाज के हर वर्ग से जुड़े लव कुमार दत्ता को समाजवादी पार्टी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है. और आशा व्यक्त की है कि लव कुमार दत्ता समाजवादी पार्टी की नीतियों को महानगर मे जन जन तक पहुंचाने का काम बाखूबी निभाएंगे. इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व सपा प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र पाराशर ने नवमनोनित सपा महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश उपाध्याय
पंडित श्रवण शंखधर व सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा जौनसारी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड मे समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र चौधरी के आदेश पर डॉ एस एन के नेतृत्व मे सन 2022 का चुनावी शंखनाद करते हुए कार्यकारिणी मे सक्रिय भूमिका निभा रहे युवाओं को स्थान देकर समाजवादी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केविकासशील सपनो को उत्तराखण्ड मे धरातल पर उतारकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जायेगी, चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को बहुत अच्छी तरह से पहचान चुकी है दोनों पार्टी प्रदेश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भ्र्ष्टाचार, मे धकेलने पर लगी हुई है जनता अबकी बार भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश की राजनीतिक सत्ता से बहार का रास्ता दिखाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी, यूनुस अंसारी कय्यूम अंसारी, दिलशाद अंसारी हाजी शहजाद कार्यालय प्रभारी जयराम सैनी, सपा नेता आशीष यादव, पंडित आदित्य शर्मा, ठाकुर दिनेश प्रताप, नितिन यादव, आदेश शर्मा, सोमनाथ शर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *