ब्रेकिंग न्यूज़ । हरिद्वार
बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां हर की पौड़ी पर विसर्जित।
हरिद्वार की पावन धरती पर पहुंची बॉलीवुड के अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां।
हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड घाट पर विधिपूर्वक हुआ अंतिम संस्कार बेटे विशाल गोस्वामी, कुणाल गोस्वामी और भाई विनय गोस्वामी व अजय सिंह रहे मौजूद।
पवित्र मंत्रोच्चारों के बीच गंगा मैया को सौंपी गईं अभिनेता की अस्थियां भीगी आंखों और भावनाओं से भरा माहौल।
मनोज कुमार जिनकी देशभक्ति से सजी फिल्मों ने करोड़ों दिलों को छुआ, आज खुद गंगा की गोद में विश्राम को पहुंचे।
हरिद्वार से अंतिम विदाई के इस दृश्य ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं।