कूड़े के ढेर की वजह से लगी दो गाड़ियों में आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर बुझाई आग हरिद्वार
हरिद्वार में सड़क किनारे कूड़े की आग बनी हादसे की वजह, दो कारें जलकर हुई खाक।
हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते पास में खड़ी दो कारों को चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां जलकर खाख हो गईं।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कारें पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थीं।
घटना के वक्त मौके पर खड़ी कई अन्य गाड़ियों को समय रहते हटा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।