सीएम धामी ने कहा चार धाम यात्रा की सभी तैयारी पूरी,वक्फ बिल पर दी प्रतिक्रिया

सीएम धामी ने कहा चार धाम यात्रा की सभी तैयारी पूरी,वक्फ बिल पर दी प्रतिक्रिया

हरिद्वार

हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। दो दिन पहले चार धाम यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई है। सरकार की प्राथमिकता है कि चार धाम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और यात्रा उनके लिए सरल और सुगम हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्टेक होल्डर के साथ समन्वय में बनाकर चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। वही वक्फ बिल संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है। उत्तराखंड में भी हजारों वक्फ बोर्ड की संपत्ति से जुड़े हजारों मामले हैं। अब ये सभी संपत्तियां सरकार के नियंत्रण में आएगी और जनहित के कामों के लिए इनका इस्तेमाल हो सकेगा।