आधार शिविर में मिल रहा लोगों को लाभ

 

हरिद्वार

जनसमस्याओं के निवारण हेतु खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन में लगाए गए आधार कैम्प में अब तक सैंकड़ों लोग सेवा का लाभ ले चुके है। और यह कार्य लगातार जारी है। जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और स्थानीय नागरिक कैम्प के आयोजकों को भी धन्यवाद देते नजर आ रहे है।

आपको बताते चले कि खड़खड़ी व भूपतवाला क्षेत्र में लाखों की आबादी है। जिसमे भारी संख्या में लोगों के नए आधार बनने व उनमें संशोधन होने बाकी है। जिसके लिए पहले उन्हें बैंकों व पोस्ट ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते थे वहाँ उन्हें महीनों के लिए लटका दिया जाता था। कभी भीड़ ज्यादा होने के कारण तो कभी नेटवर्क सेवा ठप होने के कारण। क्योंकि आज के समय आधार को हर डॉक्यूमेंटस के साथ लिंक किया जा रहा है। तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान कार्ड योजना (गोल्डन कार्ड) के लिए भी बॉयोमेट्रिक नही आने के कारण लोग बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए इधर उधर भटक रहे थे। जिनको अब खड़खड़ी वाले आधार कैम्प शिविर में राहत मिल रही है।

यहाँ के स्थानीय निवासियों से बात के आधार पर उन्होंने बताया कि कई वर्षो से उन्हें आधार कार्ड में संशोधन की समस्या बनी हुई थी। कई कई दिन बैंकों व पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने के बाबजूद भी उनकी समस्या के समाधान नही हो पा रहा था। हर बार उन्हें नेटवर्क की समस्या होने का हवाला देकर वापस भेज दिया जाता था।

स्थानीय निवासी सुमन देवी का कहना है कि मैं अपने बच्चों के नए आधार बनवाने को लेकर विगत 2 साल से परेशान थी लेकिन यहाँ कैम्प में आकर हमारी समस्या का समाधान हुआ।

वहीं स्कूल के छात्र मोहन भी अपने बॉयोमेट्रिक अपडेट न होने के कारण बहुत परेशान था। जिसको उसके मित्र द्वारा कैम्प का पता लगा तो उसने भी कैम्प सेवा का लाभ लेते हुए अपने व अपने सभी साथियों के बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाया।

कैम्प में आने वाला लगभग हर शख्स अपनी आधार संबंधित समस्या से निजात पाकर प्रसन्नता पूर्वक आयोजकों का भी धन्यवाद करता नज़र आ रहा है।

*कैम्प में होने वाले मुख्य कार्य :-*

*नए एनरोलमेंट यानी नए आधार कार्ड बनाये जाएंगे।*

*बॉयोमेट्रिक अपडेट किये जायेंगे*

*डेमोग्राफिक अपडेट किये जायेंगे*

*नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, जेंडर व पते का भी संशोधन किया जाएगा।*

*कैम्प का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक*

*कैम्प की प्रमुख विशेषता है कि आधार संशोधन का कार्य रविवार को भी होगा।*

कैम्प के आयोजकों ने बताया कि उक्त आधार शिविर के अंतर्गत UIDAI द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है व उनके द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जा रहा है। जिससे हर जनमानस लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *