हरिद्वार ब्यूरो
आज उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में गौ सेवा आयोग के कैम्प कार्यलय का उदघाटन हुआ कार्यालय का उदघाटन गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने किया ।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में गौ माता के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा के कार्य के लिए प्रदेश और देश की विभिन्न गौशाला पंचगव्य उत्पाद को गोबर से गौशाला में निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । जिस से लोग जागरूक हो सके और इसको रोजगार के रूप में अपनाया जा सके आज भारत में दूध से ज्यादा गौ माता के पंचगव्य गोबर गोमूत्र से निर्मित उत्पाद महंगे बिक रहे है और गौशाला के गोपालक समृद्ध हो रहे हैं जिसकी जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला समय-समय पर राज्य गौ सेवा आयोग के द्वारा किया जा रहा है
इस कार्यायल का उद्देश्य यह भी है कि जो लोग गोवंश को अपने घरों से निराश्रित कर दे रहे हैं उसे हमारे साथ जुड़े लोग उनको संरक्षण दे सके।
गो गंगा और गायत्री इस देश की स्नातक परंपरा है प्राण है जो लोग अपने घरो से गोवंश को निराश्रित कर रहे हैं या घर से निकाल रहे हैं उनके लिए सभी पशुओ के गले में टैग लगा दिया जाएगा जिस से उसके मालिक का पता चल सके मंगलोर में बन रहे शेल्टर हाउस के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि
उसका कार्य अभी रुका हुआ है इसका फैसला कैबिनेट में होगा लेकिन मेरी राय है कि वो नही बनना चाहिए, आने वाले दिनों में गौ सेवा करने वाली सामाजिक संथाओं को अनुदान भी दिया जाएगा।
अंत मे कोरोना योद्धाओ और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नोटियाल ,महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी और मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में महंत रविंद्रानंद सरस्वती,राजन यादव,निखिल शर्मा,अश्वनी शर्मा, माँ गंगा समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिकेत गिरी,यश लालवानी, मनोज निषाद ,विकास तिवारी,कुलदीप सैनी,सोनू कश्यप,दीपक प्रजापति, वंश शर्मा,विश्वास सक्सेना,प्रेम प्रकाश नाडर,आशीष गौड़,इशांत,नरेंद्र सिंह नेगी,नवदीप अरोड़ा,अंशुल शर्मा,राम चन्द्र, संजय गंगा प्रसाद, आदित्य सक्सेना,सतीश शर्मा,आशु सैनी,अनुज पाल, जीतू सिंह आदि अन्य गौ सेवक उपस्थित रहे।