जहाँगीर मलिक
मेयर पति अशोक शर्मा ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ।
हाथों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्री मदन कौशिक के पोस्टर लेकर लगाये जोरदार नारे।
जगह जगह कुम्भ कार्यो को लेकर खोदे गये गड्ढो में खड़े होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
मंत्री मदन कौशिक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी गड्ढा मंत्री की उपाधि ।
मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा अगर जल्द ही इन गड्ढो और लीकेज हो रही पानी की लाइन को नही किया गया ठीक तो हरिद्वार शहर में फेल सकती हैं। डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारी ।